मंडी जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीती रात लगभग 1 बजे से शुरू हुई भारी बारिश ने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। जिले की प्रमुख सड़कों और रिहायशी इलाकों में भूस्खलन और पानी भराव से हालात बेहद खराब हो गए हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर 4 मील, 9 मील और दवाड़ा में भारी भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण यह सड़क पूरी तरह बंद हो चुकी है। दवाड़ा क्षेत्र में स्थिति सबसे गंभीर है, जहां सड़क पूरी तरह बह गई है और उसका कोई निशान तक नहीं बचा।
इसी तरह पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर भी झलोगी सहित कई स्थानों पर लगातार हो रहे भूस्खलनों के कारण यह मार्ग भी बीती रात से बंद है। इसके अलावा मंडी-जोगिंद्रनगर फोरलेन भी लवांडी ब्रिज के पास हुए भूस्खलन के कारण पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। लगातार बारिश के कारण सड़क मरम्मत और राहत कार्यों में भारी बाधा आ रही है। जिला प्रशासन और एनएचएआई की टीमें मौके पर मौजूद हैं, लेकिन मलबे और बारिश के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।
सुकेती खड्ड, जो मंडी शहर के बीच से बहती है, अब उफान पर है। इसका पानी और मलबा आस-पास के रिहायशी इलाकों में घुस गया है। कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ी। मंडी शहर के कई हिस्से, जैसे कि जोनल अस्पताल क्षेत्र, मलबे से भर गए हैं या उन्हें भारी नुक़सान हुआ है।
धर्मपुर में पीडब्ल्यूडी डिवीजन कार्यालय और अधीक्षण अभियंता कार्यालय के ऊपर भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे कई वाहन कीचड़ और मलबे के नीचे दब गए हैं। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून के चलते भारी नुक़सान हुआ है। 20 जून से 28 जुलाई के बीच प्रदेश में अब तक 1,523 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति को नुक़सान हो चुका है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस दौरान 164 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 27 लोगों की जान भूस्खलन, बादल फटने और फ्लैश फ्लड जैसी प्राकृतिक आपदाओं में गई है, जबकि 34 लोग अब भी लापता हैं। सरकार ने जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है और मौसम विभागने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है।
प्रशासन ने विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में यात्रा कर रहे लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है, खासकर उन जगहों पर जहां भूस्खलन की संभावना अधिक है। स्थानीय लोगों को घरों के अंदर रहने, सावधानी बरतने और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!