Kangra: गंगथ पंचायत में विधायक मलेंद्र राजन ने सुनी जनता की समस्याएं, 11.75 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास

इंदौरा, 24 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने सोमवार को गंगथ पंचायत में आयोजित “आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इस अवसर पर लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, विकास कार्यों और विभागीय शिकायतों को विधायक के सामने रखा।

विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जनता तक सीधे पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है, और इसी उद्देश्य से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

मलेंद्र राजन ने कहा, “जनता का विश्वास और सहयोग ही मुझे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रेरित करता है। हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे होंगे।” उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, चाहे स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण हो या गरीब परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गंगथ पंचायत में 11.75 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। ये परियोजनाएँ पूरी होने के बाद स्थानीय जनता को मूलभूत सुविधाओं में सुधार का लाभ मिलेगा और पंचायत क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुरेंद्र भल्ला, वार्ड सदस्य राजीव चैधरी, कांग्रेस कार्यकर्ता नरेश शर्मा, अस्लम खान, राकेश शर्मा, महिला मंडल प्रधान रशीदा बेगम, बीडीओ सुदर्शन सिंह, नायब तहसीलदार प्रवेश शर्मा, एसडीओ जल शक्ति राजिंदर सनोरिया, एसडीओ लोक निर्माण हरीश ठाकुर, एसडीओ बिजली विभाग वीरेन्द्र, बीएमओ नूरपुर दिलबर सिंह, कानूनगो सुभाष और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!