सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने की होड़ किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है, इसकी एक डरावनी तस्वीर सामने आई है। रील बनाने का जुनून एक पर्यटक को सीधे मौत के मुहाने तक ले गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के आसपास का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ पर्यटक लाहौल-स्पीति क्षेत्र में बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे थे। इसी दौरान एक जमी हुई नदी को देखकर एक युवक का उत्साह इस कदर बढ़ गया कि उसने खतरे को नजरअंदाज कर दिया। सोशल मीडिया के लिए एक आकर्षक वीडियो बनाने की चाहत में वह जमी हुई नदी की बर्फीली सतह पर उतर गया।
वीडियो बनाते समय अचानक उसके पैरों के नीचे जमी बर्फ चटक गई और युवक सीधे बर्फीले पानी में जा फंसा। यह मंजर देखकर वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। युवक कुछ पल के लिए पानी में फंसा रहा और हालात बेहद गंभीर हो गए।
गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद उसके साथियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत समझदारी दिखाई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि नदी में गिरने वाले पर्यटक की पहचान अब तक सामने नहीं आ पाई है।
घटना के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पर्यटकों से अपील की है कि पहाड़ी इलाकों में घूमते समय किसी भी तरह की लापरवाही न करें। जमी हुई नदी या झील पर चलना बेहद जानलेवा हो सकता है। रोमांच और सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!