हिमाचल प्रदेश सरकार के चिट्टा मुक्त अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 364 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस कार्रवाई में एक दंपति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया है।
पुलिस को पहली बड़ी सफलता मनाली के चचोग गांव में मिली। यहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नशा तस्कर संगत राम और उसकी पत्नी डिंपल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान इस दंपति के कब्जे से 303 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से एक बोलेरो गाड़ी और 7200 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप लंबे समय से क्षेत्र में सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जा रही थी।
दूसरी कार्रवाई भुंतर थाना क्षेत्र में की गई, जहां पंजाब के जीरकपुर निवासी अमित गुप्ता को 61 ग्राम चिट्टा के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, बरामद चिट्टे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। दोनों मामलों को जोड़कर देखें तो यह कुल्लू जिले में चिट्टा तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी मानी जा रही है।
एसपी कुल्लू मदन लाल शर्मा ने मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि कुल्लू पुलिस सिंथेटिक ड्रग्स और चिट्टा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि 364 ग्राम चिट्टा की यह बरामदगी बेहद अहम है। एसपी ने कहा कि तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक, यानी नशा कहां से आया और किसे सप्लाई किया जाना था, इसका पता लगाने के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। जांच शुरू हो चुकी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!