खड़ापत्थर-कोटखाई मार्ग पर पठशाल क्षेत्र में बर्फबारी के बीच फंसे रोहड़ू के लोगों के लिए एसडीएम कोटखाई अभिषेक बरवाल किसी मसीहा से कम साबित नहीं हुए। जैसे ही सड़क पर लोगों के फंसे होने की सूचना मिली, एसडीएम स्वयं जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और बेहद जोखिम भरे हालात के बावजूद राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान बर्फबारी इतनी तेज थी कि खुद एसडीएम की सरकारी गाड़ी भी बर्फ में फंस गई, लेकिन उन्होंने हालात की परवाह किए बिना रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा।
रोहड़ू निवासी कुलवंत शर्मा ने बताया कि वह आईजीएमसी शिमला से अपने मरीज का नियमित चेकअप करवाकर निजी वाहन से रोहड़ू लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे सल्याणा के पास भारी बर्फबारी के चलते उनकी गाड़ी स्किड होकर सड़क किनारे फंस गई। मौसम खराब होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे थे। उन्होंने जुब्बल-कोटखाई प्रशासन द्वारा जारी आपातकालीन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तत्काल कोई मदद नहीं मिल सकी। इसके बाद उन्होंने सीधे एसडीएम कोटखाई अभिषेक बरवाल को फोन किया।
कुलवंत शर्मा के अनुसार, सूचना मिलते ही एसडीएम बरवाल मात्र 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी की मदद से सड़क से बर्फ हटवाई और फंसे वाहनों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। शर्मा ने बताया कि यदि समय रहते प्रशासनिक सहायता नहीं मिलती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।
एसडीएम कोटखाई अभिषेक बरवाल ने कहा कि बर्फबारी के दौरान लोगों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि दुर्गम और जोखिम भरे क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आवश्यकता पड़ने पर अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कर रहे हैं।
उधर, बर्फबारी के बीच सुरक्षित निकाले गए सभी यात्रियों ने एसडीएम की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि ऐसे अधिकारी आपदा के समय जनता के लिए सबसे बड़ी उम्मीद और भरोसे का सहारा बनते हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!