कांगड़ा: लापता महिला का 10 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, वह घर पर अकेली रहती थी

ग्राम पंचायत मस्सल के ओचा गांव में लापता महिला राजकुमारी का 10 दिन बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं मिला है। बुधवार को डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा और एसएचओ नगरोटा बगवां चमन लाल ने लगभग 50 पुलिस कर्मियों के साथ गांव और आस-पास के जंगल का हर कोना छान मारा, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने महिला की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड की मदद भी ली, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इससे महिला के परिवार वाले काफी चिंतित हैं। राजकुमारी (54), जो स्वर्गीय हरवंश लाल की पत्नी हैं, 22 सितंबर को सुबह करीब 9:30 बजे बिना बताये घर से कहीं चली गई थीं।

परिजनों ने विभिन्न स्थानों पर उसकी तलाश की, और जब उन्हें कहीं नहीं मिला, तो महिला के देवर ने स्थानीय पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला के पति का 17 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, और उनके कोई संतान नहीं है। वह अकेले ही घर पर रहती थीं।

इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि जिस दिन पुलिस को महिला के गुम होने की सूचना मिली, उसी दिन से पुलिस मामले की जांच कर रही है और तलाश जारी है। पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है।

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Kangra: रिड़कमार कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन: अक्षय बने मिस्टर फ्रेशर, शिक्षा बनी मिस फ्रेशर

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों...

Bilaspur: चिट्टा कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सरकार कर रही सख्त कार्रवाई : राजेश धर्माणी

घुमारवीं (बिलासपुर), 03 अक्तूबर। सीर उत्सव घुमारवीं के दूसरे...