Kangra: शहीद विंग कमांडर नमंश स्याल को कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

शाहपुर। कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर ने 24 नवंबर 2025 को विंग कमांडर नमंश स्याल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रिंसिपल अश्वनी के. धीमान के निर्देशन में स्कूल स्टाफ और छात्रों ने इस कार्यक्रम में शहीद अधिकारी की बहादुरी और राष्ट्र सेवा को याद करते हुए गहरा सम्मान जताया।

विंग कमांडर नमंश स्याल की शहादत 21 नवंबर 2025, शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान हुए एक दुखद हादसे में हुई थी। इस दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और भारतीय वायुसेना के इस वीर अधिकारी की बहादुरी को हमेशा के लिए अमर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने, देशभक्ति, अनुशासन और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि विंग कमांडर स्याल की देश सेवा हमेशा आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वह छात्रों में मजबूत चरित्र, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा।

Photo Gallery: Highlights from the Tribute Ceremony at Kangra International School – Shahpur

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!