Kangra: शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू की बिक्री पर सख्ती: कांगड़ा में चलाया जाएगा विशेष अभियान

धर्मशाला, 4 जून 2025 – कांगड़ा जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडीएम शिल्पी बेक्टा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। बैठक में शिल्पी बेक्टा ने निर्देश दिए कि तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में सभी विभाग मिलकर प्रयास करें और खासतौर पर शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री को पूरी तरह से रोका जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए सभी संबंधित विभाग सक्रिय भूमिका निभाएं और इस दिशा में नियमित अभियान चलाएं।

Advertisement – HIM Live Tv

बैठक के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद और जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. अनुराधा ने तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभावों और उससे संबंधित रोगों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू से होने वाले नुकसानों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए रैलियां, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि तंबाकू की लत छुड़वाने और परामर्श के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 104, 1800-8914416 और 1800-112356 पर संपर्क कर सकते हैं।

डॉ. अनुराधा ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू उत्पादों के उपयोग पर कोटपा एक्ट-2003 के तहत जुर्माने का प्रावधान है और शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी बताया गया कि जिले भर में ग्राम पंचायतों और स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस बैठक में एएमओ डॉ. जसविंदर कौर, राजकीय कॉलेज के प्राचार्य राकेश पठानिया, डायट के प्राचार्य राकेश शर्मा, एसी फूड सप्लाई सविता ठाकुर, डिप्टी डीईओ अश्वनी कुमार, हेल्थ एजुकेटर अर्चना थापा, सीनियर कंसल्टेंट प्रदीप ठाकुर, बीसीसी कोऑर्डिनेटर राजेंद्र शर्मा, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ज्योति शर्मा, अखिल वर्मा, पीबीएसके मैनेजर चारु महाजन, एकता शर्मा, संदीप परमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!