Sirmaur: सीमा पर वन माफिया की बड़ी साजिश नाकाम: कालाअम्ब में 12 खैर के पेड़ काटे, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर स्थित कालाअम्ब के सुकैती क्षेत्र में वन विभाग ने वन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर विभाग की टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके अन्य साथी फरार हो गए।

वन विभाग को सूचना मिली थी कि हरियाणा के रास्ते वन माफिया रात के समय सुकैती के जंगलों में दाखिल हो रहा है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम अलर्ट हो गई और सुबह करीब चार बजे सुकैती गांव के समीप नाकेबंदी की गई। जैसे ही तस्कर खैर की लकड़ी लेकर बाहर निकलने की तैयारी में थे, टीम ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान पल्होड़ी गांव निवासी आबिद को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसे इस तस्करी गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

जांच में सामने आया है कि माफिया ने जंगल क्षेत्र में खैर के 12 हरे-भरे पेड़ों का अवैध कटान किया था, जिनकी कीमत हजारों रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें चार हरियाणा और दो हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। लकड़ी ले जाने वाले टैंपो का चालक हरियाणा के नगली गांव का रहने वाला बताया गया है।

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि जिस स्थान पर खैर के पेड़ों की कटाई की गई, वह निजी भूमि है। भूमि स्वामी वहां निवास नहीं करता, जिसका फायदा उठाकर माफिया इस क्षेत्र को लंबे समय से निशाना बना रहा था। इससे पहले भी इसी जमीन से खैर के पेड़ चोरी हो चुके हैं, जिसकी शिकायत मालिक द्वारा पहले ही पुलिस में दर्ज कराई जा चुकी है।

इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम में बीओ इंतजार अली, बीओ राजेश, नाहन रेंज के फॉरेस्ट गार्ड गौरव मोहन, त्रिलोकपुर रेंज के फॉरेस्ट गार्ड नायब सिंह, सुनील कुमार, बलजीत, केवल कृष्ण और वन मित्र शामिल रहे। मौके पर डीएफओ (प्रोबेशनल) ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

डीएफओ नाहन अवनी भूषण राय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!