Mandi: इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दर नगर का नवम्बर रूट चार्ट जारी, 2 से 29 नवम्बर तक रसोई गैस वितरण शेड्यूल घोषित

--Advertisement--

जोगिन्दर नगर, 02 नवम्बर: इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दर नगर ने नवम्बर 2024 के लिए रसोई गैस वितरण का रूट चार्ट जारी कर दिया है। इस चार्ट के तहत पूरे माह विभिन्न क्षेत्रों में एलपीजी सिलेंडर की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके जरिए इंडेन गैस एजेंसी उपभोक्ताओं को सूचित कर रही है कि उनके क्षेत्र में गैस की उपलब्धता किस दिन होगी। स्थानीय एसडीएम मनीश चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता तय तारीखों पर गैस वितरण का लाभ उठा सकते हैं और अगर किसी कारणवश गैस आपूर्ति में विलंब होता है तो अगले दिन सप्लाई की जाएगी।

रूट चार्ट और वितरण की तिथियां

2 नवम्बर:
द्रुब्बल, लडवाण, जोन, कुनकर, चडोंझ, नागण, बनवार, लोअर द्रुब्बल, सलेरा और फोगला में एलपीजी गैस वितरित की जाएगी।

3 नवम्बर:
कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, सुंआ, बैला, रोहटा, सपैडू, सरमाणा, अलमरा, भरोला, जटेहर, कुठेहड़ा, ददेहड़, नेरी लांगणा और खड़ीहार में वितरण होगा।

4 नवम्बर:
लोअर जोन, झमेहड़, चक्का, चक्का से कढेरनू, पाबो बनौण, त्रैम्बली, गोन्थला, लखनोट, कुफरु और मोर चक्का क्षेत्रों में सिलेंडर पहुंचाए जाएंगे।

5 नवम्बर:
नागनाला, द्राहल, अप्पर समोहली, बसाही, मकरीड़ी, भडयाड़ा, नेरी लांगणा, निचला भड़याड़ा, खड़ीहार, कमेहड़, चलहारग, दरकोटी, बल्ही, बल्ह, बनौण, जोल, जगैहड़ा, जौली, मच्छयाल, मचकेड़ा, टिकरू और ककडैना में रसोई गैस का वितरण होगा।

6 नवम्बर:
नगर परिषद् जोगिन्दर नगर क्षेत्र में एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा।

7 नवम्बर:
मोहनघाटी, रड़ा भखेड़, ऐहजु, सूकाबाग, चौंतड़ा, बीड रोड़, मटरू, सूजा, काथला और लोअर सेरी में गैस सप्लाई की जाएगी।

8 नवम्बर:
अपरोच रोड, कूपड़, शानन, हरनाला, हार, आरठी, निचला गरोडू सामुदायिक भवन, छपरोट, शानन, पंजागणा वाया सिंगला अस्पताल में रसोई गैस का वितरण होगा।

आगामी तिथियों के अनुसार वितरण शेड्यूल

9 नवम्बर से 12 नवम्बर तक

  • 9 नवम्बर: बृजमंडी, हराबाग, गलू और छानग
  • 10 नवम्बर: जिमजिमा, गलु पट्ट, बनाड़ और दुल
  • 11 नवम्बर: नगर परिषद जोगिन्दर नगर
  • 12 नवम्बर: बालकरूपी, घमरेड़, मझवाड़, दारट बगला, भरोलू वाया जालपा रोड, अपर घमरेहड़ और मकड़ैना

13 नवम्बर से 16 नवम्बर तक

  • 13 नवम्बर: सेरू, जलपेहड़, बनाई हार, झलवाण, पहलून, भटठा, मसौली, धरूं लिंक रोड, खुदर, छतर, हार झलवान, सेरू स्कूल से खवोड़ा और सूद बस्ती
  • 14 नवम्बर: मझारनू, कुफरू, स्यूरी, नेर, बस्सी, मनोह, मच्छयालु भलैन्दरा, भुझडू, बडौण, कुन्डूनी और बनेहड़
  • 15 नवम्बर: भराडू, बिहूं, टिक्कर, छाम्ब, गडूही, कस, लोअर कस, बटोहलू, कोठी, आलगावाड़ी और सरस्वती स्कूल
  • 16 नवम्बर: सैंथल, लोअर चौंतड़ा, चौंतड़ा, राजा चौकी, द्रौबड़ी, सगनेहड़, कोहरा, भाला रिहड़ा, चांदनी, सांलग, टटानका और डूहकी

18 नवम्बर से 22 नवम्बर तक

  • 18 नवम्बर: नगर परिषद जोगिन्दर नगर
  • 19 नवम्बर: घटटा, मोहनघाटी, रड़ा भखेड़, ऐहजु, रोपड़ी, कलैहडू, गाहरू, लकरेहड़, द्रुब्बल, लडवाण, चक्का, बसाही, चलारग, मकरीड़ी, द्राहल, मोर डूहग और भरोहन
  • 20 नवम्बर: मटरू, सूजा, भजराला, खौली, भटवाड़ा, सन्द्राहल, कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, सुआ और रोहटा सपैडू
  • 21 नवम्बर: स्यूण, बदेहड़, ठारू, भैरू, चांजड़ा, सतैन, अप्पर मचकेहड़, अपरोच रोड, शानन, ब्रिज मंडी, हराबाग, गलू, जिम्मजिमा और आरठी
  • 22 नवम्बर: बीड़ रोड़, मचकेहड़, सुकाबाग, पस्सल, बीड़ कालोनी, टिकरी मुशैहरा, खज चौगान, चौंतड़ा, तिब्बती कालोनी, सगनेहड़ हार वाया चौंतड़ा, बालकरूपी, मझवाड, दारट बगला, सेरू और बनाई

23 नवम्बर से 29 नवम्बर तक

  • 23 नवम्बर: बजगर, लदरुहीं, भड़याड़ा, बरनाहु, धनेतर, पालकु, अपर ढेलू, खलेही, हरड़ बेहड़ू, डकबगड़ा, भगेहड़, गदयाड़ा और घोड़न
  • 25 नवम्बर: नगर परिषद् जोगिन्दर नगर, झलवाण, भटठा, मसौली, छतर लिंक रोड, मकड़ैना
  • 26 नवम्बर: लोअर ढ़ेलू, ढ़ेलू वार्ड नम्बर-चार, योरा, टिकरू, भचकेहड़ा, भालारिड़ा, आडू, सांलग, चांदनी, ठठरी, बलोहल और कूट खेतडू
  • 27 नवम्बर: डोहग, सारली, सैंथल, पड़ैन, कोहरा, द्रौबड़ी, मझारनू, नेर, बस्सी, मनोह, भराडू, बिंहू, कस और बडोण
  • 28 नवम्बर: लोअर चौंतड़ा, राजा चौकी, त्रामट, सगनेहड़ हार और सरौली
  • 29 नवम्बर: नगर परिषद् जोगिन्दर नगर में घरेलु रसोई गैस का वितरण किया जाएगा

विशेष सूचनाएं
अगर किसी कारणवश निर्धारित दिन पर गैस आपूर्ति संभव नहीं होती है, तो अगले दिन उसी स्थान पर सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा, बरसात और कच्ची सड़कों पर मौसम के अनुसार सप्लाई को स्थगित या परिवर्तित किया जा सकता है। उपभोक्ताओं को किसी भी अपडेट के लिए इंडेन गैस जोगिन्दर नगर के फेसबुक पेज को फॉलो करने का सुझाव दिया गया है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Una: घालूवाल चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

हरोली पुलिस ने घालूवाल में हुई चोरी के एक...

Kangra: हरिपुर निवासी और असम राइफल अधिकारी संदीप अवस्थी का नागालैंड में हृदयाघात से निधन

हरिपुर के सपूत असम राइफल्स के अधिकारी संदीप अवस्थी...

Sirmaur: राजस्व मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें: सुमित खिमटा

नाहन, 03 दिसंबर: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता...