Kangra: जयसिंहपुर में विकास को नई रफ्तार, 76 लाख की परियोजनाओं की रखी नींव

सकोह (जयसिंहपुर), 19 दिसंबर। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शुक्रवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सकोह में कुल 76 लाख रुपये की लागत से होने वाले दो अहम विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एक विशेष स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

मंत्री यादविंद्र गोमा ने सकोह में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक खेल मैदान की आधारशिला रखी। इस खेल मैदान के बनने से स्थानीय युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 26 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शिकायत निवारण कक्ष सह कनिष्ठ अभियंता कार्यालय सकोह का भी शिलान्यास किया। इस कार्यालय के शुरू होने से क्षेत्र में बिजली से जुड़ी शिकायतों का समाधान तेजी से हो सकेगा।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया स्वच्छता वाहन 50 पंचायतों से प्लास्टिक कचरा एकत्र करेगा। इसके लिए 15 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एकत्रित कचरे को गंदड़ स्थित ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र में वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाएगा, जिससे क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है।

सकोह में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यादविंद्र गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की जरूरतों के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों में सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है और विभिन्न विभागों में स्टाफ की कमी को भी काफी हद तक पूरा किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम पहल करते हुए जयसिंहपुर कॉलेज में बीसीए और एमसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिससे स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सके हैं।

मंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक की मांग को प्रदेश सरकार के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के तेजी से पूरे हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसवंत डढ़वाल, अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड अमन चौधरी, खंड विकास अधिकारी सिकंदर कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत कुलदीप शर्मा, कांग्रेस नेता ओपी धीमान, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!