Kangra: इंदौरा विधायक मलेंद्र राजन ने छात्रों को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की दी प्रेरणा, टॉप छात्रा को 21 हजार रुपये का पुरस्कार

इंदौरा, 22 नवम्बर: विधायक मलेंद्र राजन ने आज भोगरवां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के महत्व और छात्रों के उज्जवल भविष्य पर जोर देते हुए कहा कि “विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने का साहस रखें।”

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और लगन ही आने वाले कल को दिशा देती है। “हर बच्चा अनोखी प्रतिभा लेकर जन्मता है, बस अपनी क्षमता को पहचानें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें,” उन्होंने कहा।

इस अवसर पर विधायक ने घोषणा की कि प्रदेश में टॉप 10 में स्थान पाने वाली छात्रा को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने विद्यालय की संरचनात्मक आवश्यकताओं को देखते हुए स्टेज निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

मलेंद्र राजन ने यह भी बताया कि विद्यालय में वोकेशनल शिक्षा के तीन ट्रेड सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं, जो छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के 33 केवी सब-स्टेशन (मोक्की) के लिए 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इसके अलावा उन्होंने पलाखी पंचायत में स्टेडियम निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का भरोसा भी दिलाया।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रिंसिपल राम कृष्ण शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

उपस्थित लोग: पोंग बांध निदेशक डॉ. विशाल ठाकुर, कुलदीप शर्मा, पूर्व उपप्रधान राम कुमार, पूर्व प्रधान जनक राज, कांग्रेस कार्यकर्ता स्वदेश सोनू, धर्मवीर शर्मा, रमेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, आशु, कनव और कांग्रेस के अन्य स्थानीय कार्यकर्ता।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!