भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ है, जिसके तुरंत बाद भारतीय फाइटर जेट्स ने जम्मू एयरपोर्ट से उड़ान भरी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ब्लैकआउट कर दिया गया है। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है और प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
इससे पहले पठानकोट आर्मी एयरबेस के पास ममून कैंट में फायरिंग की सूचना मिली थी। बताया गया है कि इस फायरिंग के चलते पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर और बटाला में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने ममून कैंट क्षेत्र में गोलियों की आवाज सुनी है, जिससे वहां डर का माहौल है। हालात को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!