आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष और IAS अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान ने हिमाचल ही नहीं, पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक हलचल पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में संतोष वर्मा कथित तौर पर कहते दिखाई देते हैं कि “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।” यह टिप्पणी तेजी से फैलते ही विभिन्न ब्राह्मण संगठनों में नाराज़गी की लहर दौड़ गई।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने इस बयान को शर्मनाक और ब्राह्मण समाज का अपमान बताया। उन्होंने संतोष वर्मा को उनके पद से हटाने की मांग की है। संगठन ने इस टिप्पणी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की है। मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज प्रदेशभर में आंदोलन शुरू करेगा।

IAS संतोष वर्मा का स्पष्टीकरण
बढ़ते विवाद के बीच संतोष वर्मा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका बयान काटकर वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा वीडियो देखने पर स्पष्ट होगा कि उन्होंने आरक्षण के विरोधियों को जवाब देते हुए एक संदर्भ में बात कही थी। उन्होंने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि अगर दलित परिवार से कोई IAS बन जाए तो उसके परिवार को आरक्षण बंद होना चाहिए। मेरा कहना था कि जब किसी दलित परिवार और सवर्ण परिवार के बीच सामाजिक समानता पूरी तरह स्थापित हो जाए, तभी आरक्षण खत्म करने पर बात हो सकती है।”
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!