Kangra: हिमाचल की बागवानी में बड़ा बदलाव: एच.पी. शिवा परियोजना बनेगी ‘गेम चेंजर’, मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठकों में दिए कड़े निर्देश

धर्मशाला में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने एच.पी. शिवा परियोजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त कार्यालय के मीटिंग हॉल में हुई इस बैठक में सचिव बागवानी, निदेशक बागवानी, जल शक्ति विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ, परियोजना निदेशक, मुख्य अभियंता, संयुक्त निदेशक और दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। ठेकेदार भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल हुए।

सिंचाई, ड्रिप इरिगेशन और सोलर फेंसिंग का जायज़ा

मंत्री नेगी ने सभी चल रही गतिविधियों—सिंचाई योजनाओं, ड्रिप इरिगेशन, फील्ड प्रिपरेशन और सोलर फेंसिंग—की प्रगति का गहन मूल्यांकन किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एच.पी. शिवा परियोजना हिमाचल के बागवानी क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित होगी और इसका सबसे बड़ा लक्ष्य किसानों को आधुनिक और कुशल सिंचाई सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, जिससे उत्पादन क्षमता कई गुना बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और सभी विभागों व ठेकेदारों को पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। फील्ड टीमों को नियमित मॉनिटरिंग और किसानों से संवाद बढ़ाने के निर्देश दिए गए ताकि परियोजना के लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुँचें।

31 दिसंबर 2025 तक सभी लंबित कार्य पूरे करने के निर्देश

बैठक में जानकारी दी गई कि परियोजना के अंतर्गत कुल 142 सिंचाई योजनाएँ चल रही हैं, जिनमें से 123 योजनाओं को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। मंत्री ने सोलर फेंसिंग, ड्रिप इरिगेशन और फील्ड प्रिपरेशन के सभी लंबित कार्यों को भी 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि समय सीमा का पालन न करने पर संबंधित ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाई जाएगी और कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अब तक 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में तेजी से काम जारी

परियोजना निदेशक डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि एच.पी. शिवा परियोजना के अंतर्गत कुल 6000 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित है। वर्तमान में 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में कार्य जारी है और 3200 हेक्टेयर क्षेत्र को 31 दिसंबर 2025 से पहले कवर करने की तैयारी है।

बैठक में के. पॉल रासु (सचिव), विनय सिंह (निदेशक उद्यान विभाग), अंजू शर्मा (इंजीनियर-इन-चीफ जल शक्ति विभाग), दीपक गर्ग (मुख्य अभियंता), विशाल जसवाल (उप परियोजना निदेशक) सहित सात जिलों से वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!