हिमाचल सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप: कांगड़ा टीम ट्रायल धर्मशाला में—योग्यता, दस्तावेज़, समय और पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़ें

हिमाचल फुटबॉल एसोसिएशन पहली दिसंबर से नाहन में सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए कांगड़ा जिला टीम के ट्रायल धर्मशाला कॉलेज ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से लिए जाएंगे।

ट्रायल में केवल वे खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे जिनका जन्म वर्ष 2006 या उससे पहले का है। खिलाड़ियों को ट्रायल के दौरान अपना जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। एसोसिएशन का मानना है कि सही दस्तावेज़ों के साथ ही चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु तरीके से पूरा किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
कावेश चौहान: +91 8626 812100, +91 70184 54576
राकेश चौहान: +91 94185 40709, +91 98161 35973

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!