Kangra: हिमाचल की पहाड़ियों में जंगल जलकर राख, वन्यजीवों की चीखें भी नहीं रोक सकीं ‘इंसानी’ लापरवाही

बीती देर रात हिमाचल प्रदेश के वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत थाना दियोठी के साथ लगते एमडीआर 42 भरवाईं-बडूखर-इंदौरा सड़क पर भोजपुर के पास मंदिर के आसपास की पहाड़ियों और बडूखर-हटली-रैहन सड़क के बाईं ओर, नैंहगल वीर मंदिर के आसपास जंगली क्षेत्र में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि लगभग 30 हैक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुका है। समाचार लिखे जाने तक यह आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई थी और लगातार फैल रही थी। यह क्षेत्र घना जंगल होने के कारण वहां वन्यजीवों की संख्या अधिक है और वर्तमान में प्रजनन का समय होने से हजारों वन्य जीवों के आग में झुलसकर मरने की आशंका जताई जा रही है। आग से उठती लपटें भले ही इंसान पर सीधा असर न डाल रही हों, लेकिन इससे इंसानियत जरूर झुलसती नजर आ रही है। यह आग सड़क किनारे रखे गए करीब 100 मधुमक्खी के डिब्बों तक पहुंचने वाली थी, जिससे मधुमक्खी पालन करने वालों को भी बड़ा नुकसान हो सकता था। वन परिक्षेत्र अधिकारी रे सतपाल थिंड ने जानकारी दी कि उन्होंने आज ही इस क्षेत्र का चार्ज संभाला है और आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर विभाग के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास करेगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!