Kangra: लाहट में आयोजित गुग्गा मेला का भव्य समापन, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने विजेताओं को किया सम्मानित

लाहट में दो दिवसीय प्रसिद्ध गुग्गा मेले का बुधवार को विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने मेले का समापन किया और मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, रस्साकस्सी एवं लंबी कूद जैसे खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहां के मेले प्रदेश की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मेले न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक हैं, बल्कि ये सामाजिक सौहार्द और एकता को भी बढ़ावा देते हैं। मंत्री ने मेला समिति और पंचायत वासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और प्रोत्साहन स्वरूप 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर उन्होंने शिवनगर के राजकीय महाविद्यालय के शेष निर्माण कार्य के लिए इस वित्तीय वर्ष में 70 लाख रुपए की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी, जिससे जल्द ही इसका निर्माण पूरा होगा। साथ ही लाहट क्षेत्र की चार पंचायतें जो पहले भेडू महादेव विकासखंड के अंतर्गत थीं, अब लंबागांव विकासखंड में शामिल कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पेयजल समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सराय भवन के जीर्णोद्धार के लिए भूमि स्थानांतरण होने पर पहली किस्त के रूप में तीन लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई।

दंगल प्रतियोगिता में विशाल पालमपुर विजेता घोषित हुए जबकि शेरा अमृतसर उप विजेता रहे। इस दौरान जसवंत डढवाल, बीडीओ लंबागांव सिकंदर, लाहट पंचायत प्रधान प्रताप सिंह, ओपी धीमान, गुग्गा मेला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप राणा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!