Sirmaur: बड़ी कार्रवाई: डुप्लीकेट दवाइयों का सिंडिकेट बेनकाब! कंपनी मालिक गिरफ्तार, 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड

डुप्लीकेट दवाइयों की सप्लाई के गंभीर मामले में गिरफ्तार कंपनी मालिक अनिकेत को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ करेगी। संभावना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिरमौर ने एक एसआईटी का गठन किया है। पांवटा साहिब के डीएसपी की अगुवाई में टीम इस केस की विस्तृत जांच में लगी हुई है।

कैसे खुला मामला?

10 नवंबर को पुलिस थाना पुरुवाला में जालसाजी और ट्रेड मार्क एक्ट 1999 के तहत केस दर्ज हुआ था।

शिकायतकर्ता नितिन गुप्ता, पार्टनर—SVR Health Care—ने आरोप लगाया था कि मैसर्ज दानिश लैब, हरियाणा ने

• Amoxycillin Trihydrate Dispersible Tablets IP 250 mg

• Cefixime Tablets IP 200 mg

इन दवाओं को SVR Health Care के नाम और लाइसेंस पर डुप्लीकेट बनाकर CMO लद्दाख को भेजा था।

जब ड्रग इंस्पेक्टर ने इन दवाओं को टेस्ट किया तो रिपोर्ट में ये दवाइयां मानकों पर खरा नहीं उतरीं।

जांच में कैसे पकड़ा गया आरोपी?

14 नवंबर को पुलिस टीम अम्बाला पहुंची और ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर हेमंत ग्रोवर के साथ दानिश लैब का निरीक्षण किया।

इस दौरान प्रयोगशाला में कई गंभीर अनियमितताएं मिलीं। इसके बाद लैब मालिक अनिकेत को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी सिरमौर का बयान

एसपी एनएस नेगी ने कहा कि जांच तेजी से जारी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!