धीरा, 21 नवंबर। धीरा में बुधवार को उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सलीम आज़म ने की। बैठक में प्रदेश राज्य सहकारी, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।

लगभग एक दर्जन शिकायतों पर हुई चर्चा
बैठक में करीब 1 दर्जन लिखित शिकायतों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का उचित और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। स्थानीय लोगों ने भी कई मौखिक समस्याएँ समिति के सामने रखीं, जिन्हें प्रशासन ने रिकॉर्ड कर लिया।

अगली बैठक के लिए नया निर्देश
एसडीएम सलीम आज़म ने कहा कि जो लोग अपनी शिकायत लिखित में नहीं दे पाए हैं, वे अगली बैठक से पहले अपनी समस्या लिखित रूप में जमा करें, ताकि तेजी से निपटान हो सके। उन्होंने समिति सदस्यों से यह भी आग्रह किया कि हर सदस्य कम से कम दो शिकायतें समिति के समक्ष दर्ज करवाए।

सरकार की प्राथमिकता—जन समस्याओं का समाधान
इस मौके पर संजय चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है और उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति जनता के लिए एक मजबूत मंच का काम कर रही है।

कई क्षेत्रों की समस्याओं पर जारी हुए आदेश
भंदरौल, सुलह, राई, धीरा बाजार, नौरा, पुड़वा, बलोटा, काहनफट और बरसोड़ा सहित कई क्षेत्रों से आई शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में उपमंडल स्तर के कई अधिकारी और शिकायत निवारण समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!