धर्मशाला, 29 जुलाई। जिला कांगड़ा में मंगलवार को “रेड रन” युवा उत्सव मैराथन का भव्य आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी (HPSACS) तथा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के सहयोग से किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम लोगों में एचआईवी/एड्स और तपेदिक (टीबी) के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।



इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, डॉ. अनुराधा शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में डॉ. आर. के. सूद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मैराथन में जिला भर के 14 रेड रिबन क्लब्स से आए कुल 60 विद्यार्थियों—30 छात्र और 30 छात्राओं—ने भाग लिया। इस 5 किलोमीटर लंबी दौड़ की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ मैराथन में भाग लिया और अपने प्रदर्शन से स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई।
छात्राओं की श्रेणी में नैंसी चौधरी (GDC धर्मशाला) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अदिति ठाकुर (GDC धर्मशाला) दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरा स्थान स्नेहा (GDC शाहपुर) और चौथा स्थान रेनू शर्मा (राजकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला) ने हासिल किया। छात्रों की श्रेणी में प्रथम स्थान नारायण (GDC धर्मशाला), द्वितीय विजय (GDC धर्मशाला), तृतीय विकास (द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज, रैत) और चतुर्थ स्थान प्रिंस कुमार (GDC मटौर) ने प्राप्त किया।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलेरी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और कहा कि एचआईवी और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों को 2030 तक समाप्त करने का लक्ष्य सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के अंतर्गत निर्धारित किया गया है। इस दिशा में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को योगदान देना होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं स्वस्थ रहें और अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी एचआईवी और टीबी की समय पर जांच तथा इलाज के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर डॉ. अनुराधा शर्मा ने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर बल दिया। वहीं, डॉ. आर. के. सूद ने बताया कि एचआईवी और टीबी उन्मूलन 2030 तक तभी संभव है जब युवा वर्ग समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाए।


इस आयोजन में डॉ. सुमित शर्मा (जिला कार्यक्रम अधिकारी), डॉ. अनुराधा (जिला कार्यक्रम अधिकारी), ध्रुव डोगरा (उपनिदेशक, मेरा युवा भारत कांगड़ा), हेमलता (जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी), अर्चना गुरूंग (स्वास्थ्य शिक्षिका), स्वर्णा ठाकुर एवं अंकित चंब्याल (खेल प्रशिक्षक) भी विशेष अतिथि और निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे।
रेड रन मैराथन के माध्यम से युवा प्रतिभागियों ने न केवल अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने के संकल्प को भी साकार किया। यह आयोजन एचआईवी और टीबी के प्रति सामाजिक सोच में बदलाव लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!