Home हिमाचल काँगडा Kangra: धर्मशाला कॉलेज कैंपस में हरियाली की पहल, DC कांगड़ा ने लगाया जामुन का पौधा

Kangra: धर्मशाला कॉलेज कैंपस में हरियाली की पहल, DC कांगड़ा ने लगाया जामुन का पौधा

0
Kangra: धर्मशाला कॉलेज कैंपस में हरियाली की पहल, DC कांगड़ा ने लगाया जामुन का पौधा

धर्मशाला, 4 अगस्त: राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आज एक खास मौका देखने को मिला, जब पूर्व छात्र संघ की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। DC साहब ने कॉलेज गेट के पास जामुन का पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

इस मौके पर कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजीव गांधी और प्राचार्य राकेश पठानिया ने भी पौधे लगाए और छात्रों को हरियाली बढ़ाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में एनएसएस और एनसीसी के कई छात्र-छात्राएं, कॉलेज स्टाफ और बड़ी संख्या में पूर्व छात्र भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर कॉलेज परिसर में अलग-अलग जगह पौधे लगाए।

संजीव गांधी ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत 150 से ज्यादा पौधे लगाने का टारगेट रखा गया है। इन पौधों में जामुन, आंवला, बॉटल ब्रश, चेरी, भेरा, हरड़, पुज्जा, शीशम, कचनार, सिल्वर ओक और मोरपंखी जैसी प्रजातियां शामिल हैं।

इस मौके पर पूर्व छात्र संघ की कार्यकारिणी के सदस्य सोम जैकारिया, अश्वनी कौल, द्वारका शर्मा, विजय जैकारिया और परविंदर पॉल के साथ-साथ धर्मशाला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल धीमान भी मौजूद रहे। सभी ने इस अभियान को पूरा समर्थन दिया।

कॉलेज परिसर में हरियाली फैलाने की ये कोशिश वाकई काबिले तारीफ है!

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!