इंदौरा, 15 नवंबर। इंदौरा विधानसभा क्षेत्र हाल ही में आई भारी बरसात और प्राकृतिक आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में रहा। शुक्रवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने हालात का जायज़ा लेने के लिए पूरे क्षेत्र का विस्तृत दौरा किया। इस दौरान स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन भी उनके साथ मौजूद रहे।

उपायुक्त ने ढांगू–माजरा सड़क, जगत गिरी आश्रम मार्ग, तोकी पंचायत के प्रभावित हिस्सों और निर्माणाधीन मिनी सचिवालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद अब सबसे बड़ी प्राथमिकता है—क्षतिग्रस्त स्थानों की तेज़ रिकवरी और सुविधाओं की समयबद्ध बहाली।
राहत और बहाली कार्य तेज़ी से होंगे शुरू
हेमराज बैरवा ने बताया कि रेस्टोरेशन की ज़रूरत वाले ज्यादातर स्थानों के एस्टीमेट तैयार हो चुके हैं और कई साइटों पर काम जल्द शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस बार मंड क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है, इसलिए प्रदेश सरकार के विशेष राहत पैकेज में मंड क्षेत्र को शामिल किया गया है। प्रभावित लोगों को नुकसान का उचित मुआवजा समय पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ग्राउंड रियलिटी समझने के लिए किया दौरा
उपायुक्त ने कहा कि इस दौरे का मकसद था—प्रगति की समीक्षा करना, बहाली कार्यों में किसी प्रकार की देरी या कमी को पहचानना और प्रभावित परिवारों को जल्द राहत पहुँचाना।

इन अधिकारी रहे मौजूद
दौरे के दौरान एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, एएसपी धर्मपाल चंद, एससी पीडब्ल्यूडी मोहिंदर धीमान, डीएसपी संजीव कुमार, तहसीलदार अमनदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!