पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब खतरा बनकर सामने आ रही है। डल्हौजी के वार्ड नंबर दो के लोहाली इलाके से बड़ी खबर है, जहां तेज बारिश के चलते भूस्खलन हुआ और एक निजी भवन का सुरक्षा डंगा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हालात गंभीर होते जा रहे हैं और उन्होंने इस बारे में नगर परिषद डल्हौजी को तुरंत सूचना दे दी है। उनका कहना है कि जिस भवन का डंगा टूटा है, अब वह भवन पूरी तरह खतरे की जद में आ चुका है। इतना ही नहीं, पास के कुछ अन्य मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है।
लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में ठोस कदम उठाए, ताकि कोई बड़ी अनहोनी होने से रोकी जा सके।
इस पूरी स्थिति पर नगर परिषद डल्हौजी के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डंगा भले ही निजी भवन का था, लेकिन उसके गिरने से जो मलबा सड़क पर फैल गया है, उसे हटाने के लिए नगर परिषद की टीम मौके पर भेज दी गई है। कर्मचारी मलबा साफ करने में जुट गए हैं, ताकि लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।
स्थिति पर नजर रखी जा रही है और प्रशासन से भी उम्मीद है कि जल्द राहत के कदम उठाए जाएंगे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!