Kangra: धर्मशाला साइबर पुलिस का बड़ा एक्शन: 60 लाख के इन्वेस्टमेंट फ्रॉड केस में राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

धर्मशाला साइबर थाना पुलिस ने 60 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट फ्रॉड मामले का पर्दाफाश करते हुए राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि ठगी के इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी साइबर थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि यह कार्रवाई 17 अगस्त 2024 को दर्ज एक शिकायत के आधार पर की गई। जांच के लिए निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें मुख्य आरक्षी अमित कटोच, विशाल पटियाल और अनीश कुमार शामिल थे।

टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर राजस्थान के कोटा जिले में दबिश दी और वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विष्णु रावल (28) पुत्र उदय लाल निवासी दरगाह मार्ग, कुरेशी मोहल्ला खैरावाद, जिला कोटा और अभिषेक पंचाल (36) पुत्र जगदीश पंचाल निवासी ई-16, सर्वोदया विहार कॉलोनी, मोराक अदित्या नगर, जिला कोटा के रूप में हुई है।

एएसपी धीमान ने बताया कि दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल है और पैसा कहां गया। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में बड़े खुलासे हो सकते हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!