हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएट होने वाले सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाचार्यों को भी परीक्षा देनी होगी। इन स्कूलों में तैनाती के लिए चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा। राज्य चयन आयोग या स्कूल शिक्षा बोर्ड इनमें से कोई भी एजेंसी यह परीक्षा आयोजित कर सकती है।
हालांकि अंतिम फैसला अभी सरकार ने नहीं लिया है, लेकिन संभावना है कि अगले महीने के अंत तक परीक्षा करवाने की तैयारी पूरी हो जाएगी।
शिक्षकों और प्रधानाचार्यों से ली जाएगी ‘ऑप्शन’
शिक्षा विभाग उम्मीदवारों से ऑप्शन मांगेगा और साथ ही आयु सीमा भी तय की जा सकती है।
फिलहाल राज्य के 52 स्कूलों को सीबीएसई एफिलिएशन मिल चुका है, जबकि 48 स्कूलों की एफिलिएशन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।
अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड लागू होने जा रहा है, जिसके हिसाब से विभाग फरवरी तक सभी औपचारिकताएं पूरा करेगा।
फरवरी में विंटर वैकेशन वाले क्षेत्रों में नया सत्र शुरू हो जाता है।
चयनित शिक्षकों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण
चयन प्रक्रिया खत्म होने के बाद विभाग सभी चयनित शिक्षकों को सीबीएसई दिशा-निर्देशों के अनुसार विशेष प्रशिक्षण देगा।
इन ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को देश के नामी संस्थानों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें शिक्षकों के लिए कई तरह के डेवलपमेंट मॉड्यूल्स शामिल होंगे।
विभाग का कहना है कि जिन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड लागू किया जा रहा है, वहां इस समय पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है और अपग्रेडेशन का काम भी लगभग पूरा है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!