सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने देशभर के लोगों को सतर्क करते हुए चेतावनी जारी की है कि साइबर अपराधी अब व्हाट्सएप, वीडियो कॉल, ई-मेल और फर्जी नंबरों से खुद को CBI अधिकारी बताकर ठगी कर रहे हैं। ये गैंग लोगों को नकली CBI जांच में फंसाने का भय दिखाकर भारी रकम ऐंठ रहे हैं।
एडवाइजरी में बताया गया है कि ये संगठित गिरोह फर्जी सम्मन, नकली गिरफ्तारी वारंट, बनावटी नोटिस और एआई से तैयार किए गए डॉक्यूमेंट भेजते हैं। इन कागजों पर जाली CBI लोगो, नकली हस्ताक्षर और एडिट की गई डिजिटल पहचान लगाई जाती है। अब ठग डीपफेक ऑडियो और वीडियो का भी इस्तेमाल करने लगे हैं, जिससे पूरा मामला असली लगने लगता है और लोग आसानी से इनके जाल में फंस जाते हैं।
कई लोग नियमों की जानकारी न होने और डर के कारण कुछ ही मिनटों में बड़ी रकम गंवा चुके हैं। CBI की चेतावनी के बाद प्रदेश साइबर पुलिस और अन्य एजेंसियां भी जनता को जागरूक करने में जुट गई हैं। ठग अक्सर डराने वाले संदेश भेजते हैं, जैसे—“आप CBI जांच के दायरे में आ गए हैं”, “आपका आधार और बैंक अकाउंट अपराध में इस्तेमाल हुआ है”, “पैसे नहीं दिए तो गिरफ्तारी हो जाएगी।”
कौन-कौन बन रहे हैं निशाना
साइबर अपराधी खासतौर पर बुजुर्गों, अकेली महिलाओं, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और डिजिटल जानकारी कम रखने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। कई गैंग अंतर्राज्यीय और विदेशी नेटवर्क से संचालित हैं, इसलिए इन्हें रोकने के लिए जनता की जागरूकता बेहद जरूरी है।
CBI की साफ हिदायत
CBI ने साफ कहा है कि वह व्हाट्सएप पर कभी नोटिस या सम्मन नहीं भेजती। कोई भी CBI अधिकारी पैसे नहीं मांगता और न ही फोन पर गिरफ्तारी की धमकी देता है। ऐसे में यदि कोई संदिग्ध संदेश मिले तो उसका जवाब न दें, कोई भुगतान न करें और तुरंत आधिकारिक CBI नंबर या नजदीकी थाने से संपर्क करें।
क्या बोले ASP नरवीर सिंह राठौर
स्टेट साइबर क्राइम एवं विजिलेंस के ASP नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि ये ठग मानसिक दबाव बनाकर लोगों से पैसे निकलवाते हैं। राष्ट्रीय एजेंसियों के नाम का दुरुपयोग कर डर पैदा किया जाता है, और कई लोग पहली ही धमकी में पैसे भेज देते हैं। पुलिस ऐसे गिरोह पर कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि न तो CBI, न पुलिस और न ही कोई सरकारी अधिकारी कभी ऑनलाइन पैसे मांगता है। ऐसी कॉल आए तो तुरंत फोन काटें और 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!