Kangra: धर्मशाला में फूटा बीजेपी का गुस्सा: राधे-राधे की गूंज के बीच कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, नेताओं के तीखे बयान

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी ने वीरवार को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में जोरदार प्रदर्शन किया। हाल ही में उभरे राधे-राधे विवाद का असर रैली में भी साफ दिखा, जहां मंच से लेकर मैदान तक बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘राधे-राधे’ के नारे लगाकर सरकार पर सीधा हमला बोला।

रैली के दौरान मंच पर मौजूद नेताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, वहीं कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माहौल तनावपूर्ण होता देख पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग के पास शांत कर स्थिति को संभाला। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, इंदु गोस्वामी, डॉ. सिकंदर कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जैसे बिहार में कांग्रेस का पतन हुआ, हिमाचल में भी अगला चुनाव आते-आते पूरी कांग्रेस ‘आल्टो कार’ में समा जाएगी। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने 2000 से अधिक संस्थान बंद किए और तीन साल में कोई नई योजना शुरू नहीं की। उन्होंने कहा कि आपदा के समय केंद्र सरकार ने 1500 करोड़ की मदद घोषित की, लेकिन इससे पहले जारी 5500 करोड़ की राशि का हिसाब कांग्रेस सरकार अभी तक नहीं दे सकी है। साथ ही उन्होंने धारा-118 में बदलाव और विश्वविद्यालयों की संपत्ति को लीज पर देने की तैयारी को लेकर भी निशाना साधा।

बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 2022 में कांग्रेस धोखे से सत्ता में आई और झूठी चुनावी गारंटियों के नाम पर जनता को छलती रही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान साढ़े 5 हजार करोड़ और फिर 1500 करोड़ का पैकेज दिया, लेकिन कांग्रेस सरकार इसका सही उपयोग नहीं कर पाई। उन्होंने राहुल गांधी और राज्य सरकार पर सनातन से विमुख होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2027 के चुनाव में बीजेपी हर बूथ पर कांग्रेस को मात देगी।

सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस सरकार को हटाने का मन बना चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आते ही कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और अराजकता को बढ़ावा दिया, जबकि जनता से किए गए वादों में से कोई भी पूरा नहीं हुआ। टंडन ने कहा कि अब बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करेंगे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कांगड़ा के साथ स्पष्ट भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये तक जारी नहीं किए जा रहे, जबकि पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की जमीन बेचने की तैयारी चल रही है। बिंदल ने दावा किया कि आने वाले चुनावों में बीजेपी 60 से 62 सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!