बरठीं–छत सड़क बनी खतरे की सड़क! लैंडस्लाइड के बाद बढ़ा जोखिम, विभाग अब भी बेखबर

बरठीं–छत सड़क पर बढ़ा खतरा: लैंडस्लाइड के बाद डंगे की मांग तेज, विभाग बेखबर

बरठीं से छत वाया डून सड़क की बदहाल हालत किसी से छुपी नहीं है। रोजाना सैकड़ों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन हिम्मर के पास स्थित खतरनाक मोड़ पर डंगा न होने से दुर्घटना का जोखिम लगातार बढ़ रहा है।

हिम्मर के पास सड़क बनी खतरनाक, डंगा न होने से जान का डर

हिम्मर के समीप लंबे समय से डंगा लगने की जरूरत बताई जा रही है।

यहां सड़क बेहद संकरी है और यदि सामने से कोई दूसरा वाहन आ जाए, तो चालकों को बीच सड़क में ही गाड़ी रोकनी पड़ती है। दूसरी ओर खाई होने के कारण किसी भी समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

इस साल भारी बरसात के दौरान यहां लैंडस्लाइड हुआ, जिससे सड़क का हिस्सा नीचे की ओर खिसक गया। अगर अगली बरसात से पहले डंगा नहीं लगाया गया तो ऊपर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला लुरहानी भी खतरे में आ सकती है।

5 साल पहले अपग्रेड हुई सड़क, तब भी अनदेखी रही

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क करीब 5 साल पहले अपग्रेड की गई थी और उस समय लंबे समय तक मार्ग बंद भी रहा।

लेकिन हैरानी की बात है कि तब भी विभाग ने कई संवेदनशील मोड़ों पर डंगे लगाने की जरूरत नजरअंदाज कर दी।

विभाग का दावा—“मामला संज्ञान में नहीं था”

अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग घुमारवीं दीपक सुरेहली ने कहा:

“मामला संज्ञान में नहीं था। हिम्मर के पास यदि ऐसी समस्या है तो जल्द बजट का प्रावधान कर डंगा लगाया जाएगा।”

स्थानीय लोगों की चिंता

प्रवीण कुमार, स्थानीय निवासी

“छत और कल्लर के बीच कई तीखे मोड़ हैं और कहीं डंगे नहीं बने। इससे हर वक्त दुर्घटना का डर रहता है।”

प्रियांश शर्मा, स्थानीय निवासी

“मैं रोज इस मार्ग से गुजरता हूँ। मोड़ तो हैं ही, साथ में डंगा न होना दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। विभाग को तुरंत कारवाई करनी चाहिए।”

आकाश शर्मा, ट्रांसपोर्टर

“लुरहानी स्कूल के नीचे बरसात में मिट्टी बैठ जाने से बड़े वाहनों को निकालना मुश्किल होता है। जरा-सी चूक से सड़क धंस सकती है और बड़ी दुर्घटना हो सकती है।”

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!