नगरोटा बगवां शहर के गांधी ग्राउंड में पहली बार आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। 11 जनवरी को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में दूर-दराज से युवा खिलाड़ी भाग ले सकेंगे और अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन बीस्ट आर्म लीग के बैनर तले किया जा रहा है, जिसकी अगुवाई नेशनल खिलाड़ी अरमान ठाकुर कर रहे हैं। आयोजकों ने इस प्रतियोगिता के लिए प्रशासन को भी औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है।
प्रतियोगिता के आयोजक अरमान ठाकुर और अक्षित ने बताया कि आर्म रेसलिंग मुकाबले दाएं और बाएं हाथ दोनों वर्गों में कराए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का वजन 65 किलोग्राम या उससे कम होना अनिवार्य रखा गया है। खिलाड़ियों का वजन सुबह साढ़े नौ बजे से होना शुरू होगा, जबकि मुकाबले साढ़े दस बजे आरंभ होंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएचओ नगरोटा बगवां नवीन सैणी करेंगे, जबकि समापन एसडीएम नगरोटा बगवां मुनीश शर्मा द्वारा किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अरमान ठाकुर वुशू के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं। इसके अलावा वह डॉजबॉल, आर्म रेसलिंग और बॉक्सिंग जैसे खेलों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। अरमान मिस्टर हिमालयन का खिताब भी जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस तरह के खेल आयोजनों की प्रेरणा अपने पिता बलविंद्र सिंह बबलू से मिली, जो एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष, सददूं के नंबरदार, सहकारी सभा प्रधान और समाजसेवी हैं। वहीं उनकी माता अर्चना कुमारी, जो पंचायत प्रधान सददूं हैं, भी उन्हें खेलों के प्रति लगातार प्रोत्साहित करती रही हैं। प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध करवाई गई है। आयोजकों की ओर से एक क्यूआर स्कैनर जारी किया गया है, जिसके जरिए खिलाड़ी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा 8432200005 और 6230673991 नंबरों पर संपर्क कर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।

Registration: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfqVhJG8DNtcjdbJ5UoHQzDC8eAweKZ8nnMDLioHlfsKPFVug/viewform
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!