Mandi: बर्फ बनी मजबूरी: सराज में ग्रामीणों ने 13 KM पैदल चलकर कंधों पर उठाया शव, सिस्टम पर उठे सवाल

हिमाचल प्रदेश के सराज क्षेत्र के बगड़ा थाच में इंसानियत और मजबूरी की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है। रविवार को ग्रामीणों ने 13 किलोमीटर तक पैदल चलकर शव को कंधों पर उठाते हुए सीएचसी गाड़ागुशैनी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा सकी। भारी बर्फबारी और सड़कें बंद होने के कारण यह कठिन फैसला लेना पड़ा।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घाट के गांव थनवाड़ी निवासी खोद राम (63) शुक्रवार को अपनी बहन के घर बगड़ा थाच गए थे। इसी दौरान रास्ते में बर्फ पर पैर फिसलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को लगातार बर्फबारी के बावजूद राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन सड़कें पूरी तरह अवरुद्ध होने के कारण शव को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

तीसरे दिन पंचायत प्रतिनिधियों, परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से सड़क बहाल करने की गुहार लगाई, लेकिन भारी बर्फबारी के चलते वाहन पहुंचना संभव नहीं हो सका। हालात बिगड़ते देख ग्रामीणों ने आपसी सहमति से शव को पैदल ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का निर्णय लिया और कठिन परिस्थितियों में 13 किलोमीटर का सफर तय किया।

एसडीएम थुनाग संजीत शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हल्का पटवारी के माध्यम से प्रभावित परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।

वहीं लोक निर्माण विभाग मंडल जंजैहली के अधिशासी अभियंता नितेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में भारी मात्रा में बर्फबारी हुई है और सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि बगड़ा थाच और छतरी से गाड़ागुशैनी सड़क पर मशीन भेजने की शिकायत मिली थी, लेकिन अत्यधिक बर्फबारी के कारण सड़कें अब तक बहाल नहीं हो पाई हैं।

उधर, उपप्रधान ग्राम पंचायत बगड़ा थाच रोहित ठाकुर और पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार ने लोक निर्माण विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रभावित परिवारों की मजबूरी को नजरअंदाज किया। मृतक की बहन हेती देवी ने दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्हें अपने भाई के शव को 13 किलोमीटर तक कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ा क्योंकि सड़कें बंद थीं और विभाग ने उनकी एक नहीं सुनी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!