Sirmaur: सिरमौर में खनन माफिया पर पुलिस का बड़ा वार, दो दिन में 39 वाहन जब्त, SP का सख्त संदेश

जिला सिरमौर में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफिया को करारा झटका दिया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी के निर्देश पर 19 और 20 जनवरी को चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 39 वाहनों को जब्त किया गया है। इन वाहनों में ट्रैक्टर, डंपर और ट्राला शामिल हैं, जो खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन में संलिप्त पाए गए।

पुलिस के मुताबिक यह विशेष अभियान अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने और नियमों की अनदेखी करने वालों को सख्त संदेश देने के उद्देश्य से चलाया गया। कार्रवाई के दौरान नदी-नालों, संभावित खनन क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर विशेष नाकाबंदी और गहन जांच की गई, जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पांवटा साहिब थाना क्षेत्र में सबसे अधिक 19 वाहन जब्त किए गए हैं। इसके बाद नाहन थाना क्षेत्र से 7 वाहन, पुरुवाला थाना क्षेत्र से 4 वाहन और माजरा थाना क्षेत्र से 3 वाहन पुलिस की कार्रवाई की जद में आए। वहीं रेणुका जी और पच्छाद थाना क्षेत्रों में 2-2 वाहन जब्त किए गए, जबकि राजगढ़ और कालाअम्ब थाना क्षेत्रों से 1-1 वाहन पकड़े गए हैं।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ यह विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!