Solan: कुनिहार में नया प्लास्टिक मैनेजमेंट प्लांट बना आग का गोला, लाखों की मशीनरी जलकर राख

ग्राम पंचायत कुनिहार के अंतर्गत बझोल क्षेत्र में हाल ही में स्थापित किए गए प्लास्टिक मैनेजमेंट प्लांट में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में पंचायत को करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग की चपेट में आकर प्लांट में रखी मशीनरी और प्लास्टिक पूरी तरह जलकर राख हो गए।

जानकारी के अनुसार लगभग 20 लाख रुपये की लागत से यह प्लास्टिक मैनेजमेंट प्लांट पिछले महीने ही स्थापित किया गया था और हाल ही में इसने कार्य करना शुरू किया था। शुक्रवार देर रात अचानक प्लांट में आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते वहां रखे प्लास्टिक और अन्य सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि प्लांट में लगी महंगी मशीनें भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर, अन्य पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9 बजे प्लांट के एक कर्मचारी ने फोन कर आग लगने की जानकारी दी। उन्होंने इस घटना पर संदेह जताते हुए कहा कि प्लांट में अपने आप आग लगने की कोई संभावना नहीं लगती।

आशंका जताई जा रही है कि बीती रात प्लांट के आसपास बैठे कुछ लोगों द्वारा ज्वलनशील पदार्थ खुले में छोड़े जाने या किसी शरारती तत्व की हरकत के कारण यह आग लगी हो सकती है। मामले को लेकर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!