सफर के दौरान अजनबियों पर भरोसा करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका एक चौंकाने वाला मामला दिल्ली-पांवटा साहिब रूट पर सामने आया है। जयपुर से दिल्ली होते हुए हिमाचल आ रही एचआरटीसी बस में एक शातिर अपराधी ने नशीले पदार्थ का इस्तेमाल कर एक किसान को निशाना बनाया और उसकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर दिया।
सिरमौर जिले के दुगाना गांव निवासी बलबीर पुंडीर, जो पेशे से किसान और ट्रांसपोर्टर हैं, इस वारदात का शिकार बने। बताया जा रहा है कि बस में सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से उन्हें कोई नशीली वस्तु सुंघा दी। इसका असर इतना तेज था कि बलबीर पुंडीर तुरंत बेहोश हो गए। इसी दौरान आरोपी उनके पास मौजूद लाखों रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
इस घटना में बस स्टाफ की लापरवाही भी सामने आई है। रात करीब 10 बजे जब बस पांवटा साहिब पहुंची तो स्टाफ ने पुंडीर को अचेत अवस्था में देखकर यह मान लिया कि वह नशे में हैं। बिना किसी मदद के उन्हें उसी हालत में बस स्टैंड पर उतार दिया गया। कड़ाके की ठंड में वह सुबह करीब 6 बजे तक बेहोशी की हालत में वहीं पड़े रहे।
सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की विशेष टीम जांच में जुटी है। बस स्टैंड और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!