पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में लगातार सामने आ रही घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटनाएं पहाड़ी प्रदेश में हो रही हैं, वह बेहद चिंताजनक हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जनता का सरकार की कानून व्यवस्था से भरोसा उठता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न तो शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफल हो पा रही है और न ही शांति भंग करने वाले दोषियों को पकड़ पा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बना अराजक माहौल हिमाचल की संस्कृति के बिल्कुल विपरीत है।
मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले कभी विस्फोट जैसी घटनाएं नहीं हुई थीं। बीते वर्ष शिमला में विस्फोट हुआ और अब नए साल की शुरुआत में नालागढ़ में पुलिस थाने के बाहर धमाका होना बेहद गंभीर और चिंताजनक संकेत है। उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह प्रदेश की शांति के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने धर्मशाला में कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में भी प्रदेश सरकार को उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच करवाने की सलाह दी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में सरकार को जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। उन्होंने शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच हुए पुराने मामले का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी उन्होंने सरकार को जांच करवाकर कार्रवाई करने की सलाह दी थी और आज भी वही बात दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला छात्रा मामले में जो शुरुआती तथ्य सामने आए हैं, उनसे स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है, इसलिए उच्च स्तरीय जांच बेहद जरूरी है। उन्होंने इस घटना को हृदयविदारक बताते हुए मृतक छात्रा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।
नालागढ़ में हुए धमाके को लेकर जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यदि इस घटना के पीछे किसी संगठन का नाम सामने आ रहा है और वह सही पाया जाता है, तो यह पूरे प्रदेश के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए हिमाचल प्रदेश में कोई जगह नहीं है और सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि बिगड़ती कानून व्यवस्था से जनता में भय और आतंक का माहौल है और सरकार को गंभीरता दिखाते हुए शांति और कानून व्यवस्था बहाल करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करनी होगी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!