Kullu: मनाली में महिला की संदिग्ध मौत: तीसरी मंजिल पर फंदे से लटकी मिली, पति और ससुराल पर गंभीर आरोप

पर्यटन नगरी मनाली के बलसारी क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। तीसरी मंजिल में फंदे से लटकी मिली महिला की पहचान कल्पना के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित ससुराल पक्ष के कई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब मिशन अस्पताल मनाली में पुलिस को सुसाइड केस की सूचना मिली। अस्पताल पहुंचने पर मृतका के पिता रेवत राम, निवासी गोजरा (मनाली), ने बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2021 में रवि ठाकुर से हुई थी। शादी के शुरुआती महीनों में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में रवि द्वारा मारपीट, झगड़े और पैसों की मांग की शिकायतें बढ़ने लगीं। आरोप है कि पति ने प्रताड़ित कर कल्पना के बैंक खाते से भी पैसे निकलवाए।

रेवत राम के अनुसार, मारपीट की वजह से कल्पना कई बार मायके आई, लेकिन हर बार समझाकर ससुराल भेज दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रवि ठाकुर ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वे उसके घर आए तो वह उन्हें दराती से काट देगा।

बीते गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे परिवार को जानकारी मिली कि कल्पना अपने कमरे में नहीं है। इसके बाद जब उसका भाई तारा चंद ससुराल पहुंचा तो वहां से उसे तुरंत अस्पताल आने के लिए कहा गया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि कल्पना तीसरी मंजिल पर फंदे से लटकी मिली थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि कल्पना की मौत के लिए उसका पति, सास और दो ननदें जिम्मेदार हैं। शिकायत के आधार पर मनाली पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने पुष्टि की कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!