Hamirpur: पिछड़ी पंचायत से निकली बड़ी सफलता: शिवानी अटवाल ने पीएचडी हासिल की, पति भी प्रोफेसर… दोनों ने बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान

हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र की पिछड़ी पंचायत कश्मीर के दाड़ गांव की शिवानी अटवाल ने बड़ा मुकाम हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी से वानिकी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। साधारण परिवार से आने वाली शिवानी की यह उपलब्धि इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले उनके पति, डॉ. सन्नी अटवाल, भी कम आयु में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में सहायक आचार्य के पद पर चयनित होकर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

अब शिक्षा के क्षेत्र में पति-पत्नी दोनों की उल्लेखनीय उपलब्धियों ने पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस करवाया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर शैक्षणिक दुनिया में अपना परचम लहराने वाली शिवानी अटवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति और सास रीता देवी को दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया और उसी सहयोग की बदौलत वह यह मुकाम हासिल कर पाईं।

डॉ. सन्नी अटवाल और डॉ. शिवानी अटवाल दोनों चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में शिक्षा का और विस्तार हो, ताकि ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी उच्च शिक्षा के अवसरों तक पहुंच सकें। दोनों की मेहनत और उपलब्धियां अब क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का महत्वपूर्ण स्रोत बन गई हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!