धर्मशाला के ठेहड़ में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप-निदेशक ईसोमसा हिमाचल प्रदेश सुरेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सुरेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल सभी सहभागियों और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल दिव्यांगजनों के मनोबल को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में उनके प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ाते हैं। उन्होंने आगे भी इस तरह के जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की बात कही।

इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला ने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान करना, उनकी प्रतिभा को सामने लाना और समाज में उनकी समझ व सम्मान को बढ़ाना है।
कार्यक्रम की खास बात सक्षम बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां रहीं। बच्चों ने सरस्वती वंदना, मंत्रोच्चार, पहाड़ी नाटी और भांगड़ा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी दर्शकों का मन जीत लिया।
कार्यक्रम के दौरान तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली तोमर ने लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं सूर्या उदय चैरिटेबल ट्रस्ट की संचालक अनुराधा भी अपने संगठन के सदस्यों और विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहीं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!