ऊना के लालसिंगी में होटल के बाहर हुए खूनी संघर्ष और हत्या के प्रयास मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कई दिनों से बयान बदलते हालात और आरोपियों के साथ चल रहे लुकाछिपी के बीच पुलिस ने घटना के बाद फरार चल रहे तीन संदिग्धों को आखिरकार पंजाब के रोपड़ जिले से पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने पुष्टि की कि पुलिस की विशेष टीम ने धारा 307 के तहत नामजद तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। ये तीनों संतोषगढ़ के रहने वाले हैं और इनकी पहचान दिपांशु शर्मा (23), अभि पुरी (30) और नितिश (19) के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस एक वरना कार और कई मोबाइल फोन भी जब्त कर चुकी है।
एसपी अमित यादव ने बताया कि होटल के बाहर हुई झड़प बेहद हिंसक थी और इसमें तेजधार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। घटना के हर पहलू को समझने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूतों की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमला किसने और किस हथियार से किया।
गौरतलब है कि इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों घायल युवक खुद धारा 302 के मामले में नामजद हैं। वहीं दूसरी ओर, इन पर हमला करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसी मामले में एक आरोपी आशु पुरी, निवासी संतोषगढ़, की मौत भी हो चुकी है।
फिलहाल तीनों पकड़े गए आरोपियों को धारा 307 के तहत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!