कुल्लू: 2 दिसंबर 2025 को सितम्बर तिमाही की कुल्लू जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला बचत भवन कुल्लू के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता जयवन्ती ठाकुर, सहायक आयुक्त, और विशाल भारद्वाज, मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, अखाड़ा बाजार कुल्लू ने की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त ने सभी अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित करने और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।

सहायक आयुक्त ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उद्यमिता विकास के लिए जानकारी जनता तक पहुँचाना आवश्यक है। उन्होंने बैंकों से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने और वित्तीय वर्ष के सभी लक्ष्य हासिल करने का अनुरोध किया। साथ ही, ऋण-जल अनुपात में वृद्धि करने और बैंकों के अनर्जक अस्तियों को नियंत्रित करने पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में विशाल भारद्वाज ने सभी बैंकों और विभागों के अधिकारियों को आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ काम करने के लिए बधाई दी। उन्होंने जिले की वित्तीय स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि 30 सितम्बर 2025 तक बैंकों में कुल जमाराशि 11,145 करोड़ रुपए और कुल ऋण 5,022.77 करोड़ रुपए है। इस समय ऋण-जल अनुपात 45.07 प्रतिशत दर्ज किया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक कुल 1,731.85 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं, जो वार्षिक लक्ष्य 3,803 करोड़ रुपये का 45.54 प्रतिशत है। इसमें कृषि क्षेत्र को 660.91 करोड़ रुपये और उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र को महत्वपूर्ण ऋण वितरित किया गया।

बैठक में सभी बैंकों और सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने जिले में वित्तीय गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!