विश्व एड्स दिवस के मौके पर बिलासपुर जिले के जगतखाना क्षेत्र में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें टनल में काम कर रहे मजदूरों को एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर और अफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार ने मजदूरों को एड्स के कारण, लक्षण, इसके बचाव के तरीके और इससे जुड़े गलत धारणाओं के बारे में सरल भाषा में विस्तार से बताया। उन्होंने मजदूरों को यह भी समझाया कि एड्स से जुड़ी कई बातें सिर्फ मिथक हैं, और सही जानकारी ही इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

जागरूकता कार्यक्रम की खास प्रस्तुति जगमोहन नेगी का मैजिक शो रहा। उन्होंने अपने रोचक और आकर्षक तरीकों से मजदूरों को एड्स और अन्य सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक किया। उनकी प्रस्तुति को मजदूरों ने काफी पसंद किया और कार्यक्रम के संदेशों को आसानी से समझा।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के नेत्र विशेषज्ञ सुदेश ने सभी मजदूरों की आंखों की जांच की और जरूरतमंदों को आवश्यक परामर्श भी दिया। साथ ही, प्रतिभागियों को रेड रिबन लगाकर एड्स के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी मजदूरों को समाज में जागरूकता फैलाने और खुद भी सतर्क रहने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर आरवीएनएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुराग, अफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप शर्मा, एचआर एवं एडमिन इंचार्ज संतोष कुमार और सेफ्टी इंचार्ज पी. संतोष कुमार सहित लगभग 60 मजदूर उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम मजदूरों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!