एनसीसी एयर विंग कुल्लू ने 300 किमी साइकिलिंग अभियान पूरा किया; विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने युवाओं को सशस्त्र बलों में करियर हेतु प्रेरित किया

एनसीसी एयर विंग कुल्लू इकाई ने कुल्लू से शिमला तक 300 किलोमीटर लंबे साइकिलिंग अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। भारतीय सशस्त्र बलों में करियर निर्माण के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित यह अभियान आज एनसीसी समूह मुख्यालय शिमला के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

इस चुनौतीपूर्ण यात्रा का शुभारंभ आज शिमला में हरी झंडी दिखाकर किया गया। अभियान बंजार, जलोरी टॉप, अन्नी, नारकंडा और ठियोग जैसे कठिन मार्गों से होकर गुज़रा। कैडेटों ने 10,000 फीट ऊँचे जलोरी दर्रे को पार कर अद्भुत साहस, अनुशासन और शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया—जो किसी भी रक्षा सेवाओं के अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य गुण हैं।

युवा होंगे रक्षा करियर के प्रति प्रेरित—विंग कमांडर कुणाल शर्मा

अभियान का मुख्य आकर्षण भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर कुणाल शर्मा, कमांडिंग ऑफिसर, 1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू द्वारा आयोजित जागरूकता व प्रेरणात्मक सत्र रहे। उन्होंने पूरे मार्ग में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों से मुलाकात की।

इन सत्रों के दौरान उन्होंने लगभग 1,400 से अधिक छात्रों (15 संस्थानों) को सेना, नौसेना, वायु सेना तथा NDA, CDS, AFCAT, Agniveer और NCC Special Entry जैसी परीक्षाओं के माध्यम से रक्षा सेवाओं में उपलब्ध व्यापक अवसरों के बारे में बताया।

छात्रों ने पूछे प्रमुख प्रश्न
• रक्षा सेवाओं में करियर के विभिन्न मार्ग
• 12वीं और स्नातक के बाद उपलब्ध विकल्प
• शारीरिक फिटनेस व अकादमिक तैयारी
• एनसीसी प्रशिक्षण के लाभ

विंग कमांडर शर्मा ने प्रत्येक प्रश्न का विस्तार से उत्तर दिया और छात्रों को अनुशासन, केंद्रित दृष्टिकोण और राष्ट्र सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया।

अभियान दल

मुख्य नेतृत्व
• विंग कमांडर कुणाल शर्मा, भारतीय वायु सेना
• फ्लाइंग ऑफिसर प्रो. निश्चल शर्मा, ANO, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू
• डॉ. हिमांग शर्मा, रिप्पन अस्पताल शिमला

सहायक दल
जेडब्ल्यूओ रहमान • सार्जेंट मुकेश • सार्जेंट रजनीश गुलेरिया • सार्जेंट मंदीप
जीसीआई पूजा • एएमआई रेशमा • गुलशन नंदा (होमगार्ड) • श्री श्याम (होमगार्ड)

शिमला में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का समापन

शिमला में आयोजित समापन समारोह के दौरान ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने कहा कि एनसीसी युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और राष्ट्र-निर्माण के मूल्यों को विकसित करने का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान कैडेटों की शारीरिक क्षमता के साथ-साथ टीमवर्क और सेवा भावना को भी मजबूत करते हैं।

हज़ारों युवाओं पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव

इस साइकिलिंग अभियान ने मार्ग में आने वाले संस्थानों के हज़ारों छात्रों तक सकारात्मक संदेश पहुँचाया है। इसके साथ ही, यह अभियान भारत की नई पीढ़ी को राष्ट्र रक्षा में सम्मानजनक करियर अपनाने के लिए प्रेरित करने के एनसीसी के मिशन को और सशक्त बनाता है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!