Kullu: कुल्लू में हुआ खास प्रशिक्षण: 0–5 साल के बच्चों की बीमारियों पर हेल्थ वर्कर्स को मिला बड़ा अपडेट!

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत ठाकुर की अध्यक्षता में कुल्लू में नवजात और बाल रोगों के एकीकृत प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह जिला स्तरीय आईएमएनसीआई (IMNCI) प्रशिक्षण आरएच कुल्लू में आयोजित किया गया, जिसमें सीएचओ और एएनएम को भाग लेने का अवसर मिला।

इस प्रशिक्षण में नेरचौक मेडिकल कॉलेज से पहुंचीं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अन्वेषा नेगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया। उन्होंने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में आमतौर पर होने वाली गंभीर बीमारियों—जैसे न्यूमोनिया, डायरिया और कुपोषण—से बचाव और उनकी सही पहचान पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में पोषण और स्तनपान की अहम भूमिका पर भी विशेष जोर दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर ऐसे जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित करता है, ताकि विभागीय योजनाओं की सही जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों तक पहुंचे और उनका मनोबल बढ़ाया जा सके।

शिविर के अंत में सीएमओ ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीपीओ डॉ. राकेश ठाकुर, डॉ. उषा ठाकुर, जन शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी निर्मला महंत और सुपरवाइजर प्रेम चंद भी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!