शाहपुर: पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी आज शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह शाहपुर बाजार को उजड़ने से बचाने के लिए कदम उठाएंगी। सरवीन चौधरी ने कहा कि वह जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस मुद्दे पर बात करेंगी ताकि बाजार को बचाया जा सके।
इस मौके पर शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कांत लगवाल, महासचिव नवनीत शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन महाजन, और सदस्य नितीन कौशल, अरुण महाजन, निप्पी, विपन वर्मा, श्याम सुंदर, तनुज महाजन, पूर्व प्रधान अरुणा कुमारी, कंचन धीमान आदि उपस्थित थे।