नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक दल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की आल्टो कार में समा जाएगा, और इस बात के संकेत हाल ही के बिहार चुनाव परिणाम और प्रदेश सरकार के कामकाज से साफ मिल रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल धर्मशाला के तपोवन में होने वाले शीतकालीन सत्र में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि भाजपा विधायकों को सदन के भीतर बोलने नहीं दिया गया तो वे बाहर जनता के सामने अपने मुद्दे उठाएँगे।
“सरकार डिज़ास्टर एक्ट की आड़ में पंचायत चुनाव टालने की तैयारी में”
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप जताया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार डिज़ास्टर एक्ट का सहारा लेकर पंचायत चुनाव टालने की तैयारी में है, जबकि दूसरी ओर जश्न और कार्यक्रमों के आयोजन में पूरी छूट दे रखी है।
उन्होंने आगे कहा—
• सरकार की ओर से 10,000 रुपये से अधिक के भुगतान ट्रेजरी से नहीं हो रहे,
• वेतन, पेंशन और मेडिकल बिलों के भुगतान में देरी हो रही है,
• युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा,
• 15,000 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी हटाए जा चुके हैं,
• सड़कों की हालत खराब है और ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है।
उन्होंने दावा किया कि सरकार की आज एक भी योजना ऐसी नहीं है जिसे जनता के बीच गर्व से बताया जा सके।
“4 दिसम्बर को धर्मशाला में भाजपा का विशाल प्रदर्शन”—राजीव बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा 4 दिसम्बर को धर्मशाला में विशाल प्रदर्शन करेगी। इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक विपिन परमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि विधायक सुधीर शर्मा, पवन काजल, प्रदेश पदाधिकारी बिहारी लाल शर्मा और त्रिलोक कपूर को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार “मूर्छित अवस्था” में है और पिछले तीन वर्ष—
• युवाओं की बेरोजगारी,
• आर्थिक संकट,
• बढ़ते अपराध,
• माफिया राज,
• महिलाओं–किसानों–मजदूरों के शोषण के लिए याद किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के समय दी गई गारंटियां झूठी साबित हुईं, जिसका असर अगले चुनाव में साफ दिखाई देगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!