नाहन, 19 नवंबर। विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने पच्छाद उपमंडल के सराहां में आयोजित विकासात्मक कार्यों की समीक्षा एवं उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जवाबदेह और पारदर्शी शासन के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी उद्देश्य से अब समीक्षा बैठकें केवल जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि उपमंडल स्तर पर भी नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं।
जनता–सरकार की दूरी कम करने की पहल
उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि उपमंडल स्तर पर होने वाली बैठकें जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कृषि क्षेत्रों में सरकार के सुधारात्मक कदमों से व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
विभागों को कार्य में गति लाने के निर्देश
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए और लंबित कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए।
विभागों ने प्रस्तुत की प्रगति रिपोर्ट
बैठक में विद्युत, लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत, वन, कृषि, पशुपालन और उद्यान विभागों ने अपने-अपने विकास कार्यों की जानकारी दी।
राजस्व विभाग
एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा ने बताया कि वर्ष 2025-26 में प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित 223 मामलों के लिए 48.53 लाख रुपये राहत राशि वितरित की गई है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
विभाग ने बताया कि पच्छाद में 4562 राशनकार्डों के माध्यम से 21045 लोगों को अनुदानित खाद्य सामग्री दी जा रही है।
सामाजिक सुरक्षा
तहसील कल्याण अधिकारी के अनुसार, पच्छाद में 5657 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है।
आंगनबाड़ी सेवाएं
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि उपमंडल में 162 आंगनबाड़ी केंद्र सक्रिय हैं, जो बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और किशोरियों को विशेष पोषाहार उपलब्ध करा रहे हैं।
8 प्रमुख निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा
विधान सभा उपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे आठ प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की, जिनमें शामिल हैं—
• आईटीआई भवन, सराहां
• विश्रामगृह में अतिरिक्त कमरे
• लोक निर्माण डिवीजन कार्यालय भवन
• टाइप-V आवासीय कमरे
• कोर्ट परिसर भवन
• सब-तहसील नारग के टाइप-III क्वार्टर
• डिग्री कॉलेज सराहां का साइंस ब्लॉक
• कोटला बडोग में आधुनिक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र
इन परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार 3374.87 करोड़ रुपये स्वीकृत कर चुकी है। उपाध्यक्ष ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दयाल प्यारी, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, नीलम शर्मा, खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!