बुधवार सुबह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। लगभग 20 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह खौफनाक हादसा मंडी से धर्मपुर की ओर जा रही बस के साथ बनेरड़ी से आगे मलोन के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक सड़क से फिसली और एक तरफ पलट गई। हादसा इतना गंभीर दिखाई दे रहा था कि लोगों को तुरंत बड़ा खतरा महसूस हुआ। लेकिन यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि सभी 18–20 यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
बस के पलटते ही आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और देवदूत की तरह राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घबराए यात्रियों को बाहर निकालने में लोगों ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। रिस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया।
गनीमत रही कि इस भीषण दिखने वाले हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!