D Y Patil International School Kangra के छात्रों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और जुनून से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। 15–16 नवंबर 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, कांगड़ा में आयोजित 3rd Open State Taekwon-Do (ITF) Self Defence Tournament – 2025 में स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता Himachal Taekwon-Do Association I.T.F. (H.P.) द्वारा आयोजित की गई।
इस टूर्नामेंट में देवांशी ने अपनी लाजवाब फाइटिंग स्किल्स से न सिर्फ सभी का दिल जीत लिया, बल्कि उन्हें Best Fighter Award से भी सम्मानित किया गया।

वहीं दूसरी ओर, स्कूल की टीम ने सामूहिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए Overall Runner-Up Trophy अपने नाम की, जो छात्रों की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना का बड़ा प्रमाण है।
विभिन्न श्रेणियों में स्कूल के खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।
🥇 Gold Category
• देवांशी
• जस्रीता
• अक्षेन
• जितेन्दर
🥈 Silver Category
• सौम्या
• अद्याह
•अर्श
• नम्या
• जेसिका
🥉 Bronze Category
• शिवांशी
• सजल
• सुजॉय
• ओशीन
स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों की मेहनत व समर्पण की सराहना की और आगे भी ऐसे ही चमकते रहने की शुभकामनाएं दीं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!