Himachal: “25 लाख वोट चोरी का दावा!” हिमाचल में युवा कांग्रेस का चुनाव आयोग व BJP पर बड़ा हमला

बिहार के चुनावी नतीजे भले उम्मीदों के अनुसार न आए हों, लेकिन कांग्रेस वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग और भाजपा को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ रही। इसी क्रम में मंगलवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हिमाचल युवा कांग्रेस प्रभारी शेष नारायण ओझा ने शिमला स्थित राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर दोनों पर बड़ा हमला बोला।

ओझा ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा जो तथ्य सार्वजनिक किए गए हैं, वे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा और बिहार में भाजपा ने चुनाव आयोग की “मिलीभगत” से जनादेश छीनकर सत्ता पर कब्जा किया।

हरियाणा में 25 लाख से अधिक वोट चोरी होने का दावा भी उन्होंने दोहराया।

मतदाता सूची में गड़बड़ी—कांग्रेस बोली, यह भाजपा की बड़ी साजिश

ओझा ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। कांग्रेस की जांच में—

• हजारों वोट काल्पनिक मकानों पर दर्ज मिले,

• कई मृत व्यक्तियों के नाम आज भी सूची में सक्रिय हैं,

• एक व्यक्ति के नाम पर कई वोट दर्ज मिले।

उन्होंने चौंकाने वाले उदाहरण भी दिए—

• एक ब्राजीलियन मॉडल के नाम पर 22 वोट मिले।

• एक विधानसभा क्षेत्र में एक ही महिला की 100 तस्वीरें सूची में शामिल थीं।

• एक बूथ पर एक बुजुर्ग महिला के नाम से 223 वोट दर्ज पाए गए, जबकि वह महिला अस्तित्व में ही नहीं है।

“भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हरियाणा में जनमत चुराया गया”

युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए सबूत साफ दिखाते हैं कि भाजपा ने चुनाव आयोग की मदद से हरियाणा के जनमत का अपहरण किया।

उन्होंने चुनाव आयोग से तुरंत निष्पक्ष जांच की मांग की और घोषणा की कि युवा कांग्रेस 20 नवंबर को राजभवन का घेराव करेगी।

ओझा ने कहा कि युवा कांग्रेस किसी भी कीमत पर जनता का जनादेश चोरी नहीं होने देगी और देशभर में मताधिकार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय संयोजक रजनीश मेहता, युकां प्रदेश महासचिव रणजीत वर्मा, आर्यन चौहान, मुकुल गुप्ता, और शिमला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुणाल चौहान उपस्थित रहे।

“तथ्य सामने हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं”—EVM पर भी उठाए सवाल

ओझा ने कहा कि कांग्रेस पहले भी ईवीएम पर सवाल उठाती रही है और आज भी उठाती है। उन्होंने कहा कि अगर आयोग चाहता तो चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जा सकते थे।

अब जब वोट चोरी के ठोस सबूत सामने हैं, तब भी चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा। उल्टा आयोग “किसी की गोद में बैठकर” तथ्य नज़रअंदाज़ कर सवाल उठा रहा है।

“कांग्रेस ने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया”

एक अन्य सवाल के जवाब में ओझा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। भाजपा की तरह जाति-धर्म आधारित राजनीति न करने की बात भी उन्होंने दोहराई।

उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए युवा कांग्रेस किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!