Kangra: महाकाल मंदिर में बड़ा एक्शन! SDM बैजनाथ ने दिए सख्त निर्देश — बनेगी नई पार्किंग, लगेगा CCTV, चमकेगा पूरा परिसर

बैजनाथ, 17 नवंबर 2025। महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार को एसडीएम बैजनाथ और मंदिर के सहायक आयुक्त संकल्प गौतम की अध्यक्षता में मंदिर न्यास की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों, आय-व्यय प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

निर्माण कार्यों की तेज़ी पर ज़ोर

एसडीएम ने मंदिर परिसर में जारी सभी निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि हर कार्य तय समय सीमा में और बेहतरीन गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए। उन्होंने आय-व्यय रिपोर्ट पर सुझाव देते हुए वित्तीय पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने महाकाल बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में नए CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर में खराब लाइटों को बदलकर उनकी जगह नई हाई मास्ट लाइटें लगाने पर भी खास जोर दिया।

श्रद्धालुओं के लिए स्थाई पार्किंग की तैयारी

एसडीएम संकल्प गौतम ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर के पास एक स्थाई पार्किंग विकसित की जाए, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ श्मशान घाट जाने वालों को भी सुविधा मिल सके।

सामुदायिक भवन और पार्किंग का निरीक्षण

उन्होंने सामुदायिक भवन व प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण भी किया। लोक निर्माण विभाग को पार्किंग निर्माण तुरंत शुरू करने के आदेश दिए गए। वहीं सामुदायिक भवन में लीकेज, उखड़े टीन शेड और फेंसिंग का काम जल्द पूरा करने के लिए भी कहा गया।

स्वच्छता पर विशेष निर्देश

मंदिर कर्मचारियों को निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि परिसर और सामुदायिक भवन में साफ-सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम वातावरण मिल सके।

एसडीएम गौतम ने आश्वासन दिया कि मंदिर न्यास समय-समय पर विकास कार्यों की समीक्षा करता रहेगा और श्रद्धालुओं की जरूरतों के अनुसार सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

उपस्थित अधिकारी

बैठक का संचालन तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी रमन ठाकुर ने किया। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, मंदिर न्यासी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!